![Mixer-Grinder Explosion: प्रेमी ने महिला से बदला लेने के लिए रची गई साजिश, मिक्सर ग्राइंडर में करवाया विस्फोट Mixer-Grinder Explosion: प्रेमी ने महिला से बदला लेने के लिए रची गई साजिश, मिक्सर ग्राइंडर में करवाया विस्फोट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/08/Blqst-Photo-380x214.jpg)
हासन (कर्नाटक), 28 दिसंबर : कर्नाटक (Karnataka) के हासन में मिक्सर-ग्राइंडर (Mixer-Grinder) में पिछले दिनों हुए विस्फोट की जांच में खुलासा हुआ है कि यह एक महिला से बदला लेने के लिए की गई साजिश थी. घटना सोमवार को केआर थाना क्षेत्र में शशि नाम के एक कूरियर की दुकान पर हुई थी. दो दिन पहले उसकी दुकान पर मिक्सर ग्राइंडर की डिलीवरी हुई थी. जब डिलीवरी की गई तो ग्राहक ने यह कहते हुए इसे लेने से इनकार कर दिया कि यह उचित पते से नहीं आया है.
कूरियर फ्रेंचाइजी के मालिक शशि ने पार्सल खोला तो उसमें मिक्सर ग्राइंडर मिला. उन्होंने इसे और परखने का प्रयास किया. जैसे ही उसने उसे चालू किया, मिक्सर-ग्राइंडर फट गया. धमाका इतना तेज था कि दुकान की खिड़कियां, दरवाजे और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई और तनाव का माहौल पैदा हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में कहा गया है कि एक युवक बेंगलुरु की एक तलाकशुदा महिला से प्यार करता था. जब दोनों के बीच अनबन हुई तो महिला ने शादी से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें : Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वालकर, उमेश कोल्हे हत्याकांड ने 2022 में महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया
उससे बदला लेने के लिए प्रेमी ने डेटोनेटर की मदद से कम तीव्रता का विस्फोटक प्लांट किया था और कुरियर से उसे भेज दिया था. पुलिस ने कहा कि उसने इसे इस तरह से तैयार किया कि वह चालू करने पर यह फट गया. लेकिन पता न होने के कारण महिला ने पार्सल लेने से मना कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि मिक्सर ग्राइंडर में विस्फोट हो गया था, जब कुरियर फ्रेंचाइजी के मालिक ने उत्सुक होकर कवर खोला और उसे चालू कर दिया. कर्नाटक पुलिस ने मिक्सर-ग्राइंडर ब्लास्ट की घटना को गंभीरता से लिया. यह भी संदेह जताया जा रहा था कि यह आतंकी घटना थी.