मिर्जापुर: लड़की अपने पड़ोस के लड़के से करती थी प्यार, मां-बाप ने दुपट्टे से गला घोटकर कर दी हत्या
हर मां-बाप अपने बच्चों को लाड प्यार से पालते हैं. लेकिन अगर वहीं मां-बाप अपनी संतान की हत्या कर दे तो क्या कहेंगे. एक ऐसा ही खौफनाक ऑनर किलिंग (Honour Killing) मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सामने आया है. जहां पर एक मां-बाप ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. दरअसल मां-बाप को बेटी का प्यार करना रास नहीं आया. समाज में लोग क्या कहेंगे. इसके डर से उन्होंने हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल 5 जनवरी को मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में एक खेत के अंदर 17 साल की लड़की का शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. मृतक लड़की की पहचान पुष्पा के रूप में हुई.
मिर्जापुर:- हर मां-बाप अपने बच्चों को लाड प्यार से पालते हैं. लेकिन अगर वहीं मां-बाप अपनी संतान की हत्या कर दे तो क्या कहेंगे. एक ऐसा ही खौफनाक ऑनर किलिंग (Honour Killing) मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सामने आया है. जहां पर एक मां-बाप ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. दरअसल मां-बाप को बेटी का प्यार करना रास नहीं आया. समाज में लोग क्या कहेंगे. इसके डर से उन्होंने हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे दिया. दरअसल 5 जनवरी को मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में एक खेत के अंदर 17 साल की लड़की का शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. मृतक लड़की की पहचान पुष्पा के रूप में हुई.
दरअसल पुष्पा का अपने ही गांव में एक शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर लड़की के मां-बाप बेहद नाराज थे. इस बीच कई बार पुष्पा उस लड़के के साथ पकड़ी भी जा चुकी थी. दूसरी तरफ पुष्पा का प्रेमी उसके साथ शादी करने से इनकार कर रहा था. इन सब विषयों को लेकर पुष्पा और उसके मां-बाप के बीच अक्सर झड़प होती थी. इस तरह का झड़प हत्या वाली रात के समय हुआ था. Shocking! नागपुर में SEX के दौरान महिला ने पार्टनर के गले में बांधी रस्सी, दम घुटने के कारण हुई शख्स की मौत.
जबा पुष्पा अपने घर लौटकर वापस उस रात आई तो मां-बाप उसे फिर से समझाने लगे. इस बीच विवाद काफी बढ़ गया. तब पुष्पा ने कहा कि उसे मार क्यों नहीं देते हैं. जिसके बाद गुस्से में मां-बाप ने उसका गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों ने घर में ताला लगाया और बाहर निकल गए. इस दौरान उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. जिसके तहत लाश को खेत में फेंक दिया. फिलहाल दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मामलें की जांच जारी है.