Minor Wrestler U-Turn Against Brij Bhushan: बृजभूषण के खिलाफ अपने बयान से पलटी नाबालिग, पिता ने बताया क्यों लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Minor Wrestler U-Turn Against Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह बनाम पहलवान मामले ने नया मोड़ ले लिया है. यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है. अपने बयान में पहले जहां नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तो वहीं अब उसने बयान में बदलाव करते हुए कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है.

नाबालिग पहलवान ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराकर अपनी शिकायत वापस ली. नाबालिग ने कहा कि उसने भेदभाव का आरोप लगाया था, यौन शोषण का नहीं. नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उन्होंने केस गुस्से में आकर किया था. उन्होंने दावा किया कि तब बृजभूषण और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने एशियाई चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया में पक्षपातपूर्ण फैसले लिए थे. इससे उनकी बेटी प्रभावित हुई थी. Wrestlers Protest: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र

वहीं, इसके पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा था कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं पूरे तरीके से मजे में हूं, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. दिल्ली पुलिस अपनी जांच करे, पूरा भरोसा है. सब सच सामने आ जाएगा. मैं किसी से बात नहीं करूंगा.

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. वहीं नाबालिग पहलवान ने यौन शोषण का आरो वापस ले लिया है. सूत्रों की मानें तो नाबालिग महिला पहलवान ने कोर्ट में कहा कि उनके साथ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कभी Sexual Harassment नहीं किया है.