Jharkhand Rape Case: पलामू में नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक ने किया गंदा काम, फिर जहर देकर की हत्या
झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के एक गांव के पारा शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार कर उसे जहर दे दिया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
मेदिनीनगर, 29 जनवरी : झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के एक गांव के पारा शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार (rape) कर उसे जहर दे दिया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी .
पलामू में लेस्लीगंज (Lesliganj) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार बङाईक ने बताया कि आरोप है कि शंभूनाथ सिंह नामक 35 वर्षीय पारा शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की तेरह वर्षीया नाबालिग छात्रा के साथ पहले तो विद्यालय के एक कक्ष में बुधवार को कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसे जहर दे दिया जिससे उसकी आज मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Delhi shocker! 13 वर्षीय लड़के की जबरन सेक्स चेंज सर्जरी के बाद गैंगरेप, बलात्कारियों ने भीख मांगने और देहव्यापार में धकेला
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .