रांची: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना में झारखंड के चतरा जिले में एक नाबालिग लड़की को पांच लोगों ने कथित गैंगरेप के बाद जिंदा जला डाला. आरोपियों ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि पंचायत ने गैंगरेप के बाद उन्हें 100 ऊठक-बैठक करने और जुर्माना भरने की सजा थी. इससे वे भड़क उठे और पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट की और फिर नाबालिग को जिंदा जला डाला। इसके साथ ही इस घटना के बाद से ही आरोपी परिवार फरार है.
गौरतलब है कि इस मामले को गांव की पंचायत ने स्थानीय स्तर पर सुलझाने की कोशिश भी की और आरोपियों को दोषी बताते हुए उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
झगड़े के दौरान पीड़िता की मां ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी जमकर पीटा और उनका हाथ तोड़ दिया। उसके बाद से वे फरार हैं.
Chatra: Minor girl allegedly gang raped & burnt alive. Relative says, 'Panchayat said that settle the matter by making accused do 100 sit ups & paying the victim's family Rs. 50,000.' District Collector Jitendra Singh says, '1 accused arrested, further probe underway.' #Jharkhand pic.twitter.com/i0bBGXOTiI
— ANI (@ANI) May 5, 2018
-मुख्यमंत्री बोले, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई.
झारखंड के CM रघुवर दास ने गैंगरेप की घटना के बाद कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने ट्विट कर कहा, ''चतरा में हुई हृदयविदारक घटना से काफी आहत हूं. सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है. प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
चतरा में हुई हृदयविदारक घटना से काफी आहत हूं। सभ्य समाज में इस तरह की बर्बरता का कोई स्थान नहीं है। प्रशासन को दोषियों पर त्वरित कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
— Raghubar Das (@dasraghubar) May 4, 2018
मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे की पुलिस नाकाबंदी कर उनकी खोज में जुट गयी है. वही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.