Rajasthan: 5 साल की बच्ची को अपने घर उठा ले गया पड़ोसी, नाबालिग आरोपी ने किया दुष्कर्म

पड़ोस में रहने वाले 13 साल के लड़के ने उसकी 5 साल की बेटी के साथ रेप किया. पड़ोसी होने के कारण दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है. शुक्रवार को उनकी बेटी खेलते-खेलते उनके घर चली गई.

Rajasthan: 5 साल की बच्ची को अपने घर उठा ले गया पड़ोसी, नाबालिग आरोपी ने किया दुष्कर्म
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

Rajasthan: जयपुर में 5 साल की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी एक नाबालिग लड़का है. रेप के बाद दो दिन तक डरी-सहमी बच्ची को देखकर उसकी मां ने उससे पूछा, तब बच्ची ने मामले का खुलासा किया. पीड़िता की मां ने प्रताप नगर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत रविवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है. बाराबंकी में चचेरे मामा ने छह वर्षीय भांजी से दुष्कर्म किया, मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक बताया एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पड़ोस में रहने वाले 13 साल के लड़के ने उसकी 5 साल की बेटी के साथ रेप किया. पड़ोसी होने के कारण दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है. शुक्रवार को उनकी बेटी खेलते-खेलते उनके घर चली गई. घर में अकेला पाकर आरोपी ने उसको पकड़ लिया. परिवार के लोगों को काम में लगे देखकर वह बच्ची को उठाकर रूम में ले गया.

नाबालिग आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया, इसके बाद डरी ह बच्ची अपने घर चली गई. पिछले दो दिन से डरी-सहमी बच्ची को देखकर मां से रहा नहीं गया. मां ने बच्ची से इसकी वजह पूछी तो उसने मां को पड़ोसी भाई की गलत हरकत के बारे में बताया. इसके बाद गुस्साएं परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

चचेरे मामा ने 6 साल की भांजी का किया रेप

बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को चचेरे मामा ने अपनी छह साल की भांजी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया.  पुलिस के अनुसार, थाना देवा क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह परिवार समेत अपने ससुराल में ही रहता है. घर के पड़ोस में ही रहने वाला उसका चचेरा साला रामू उसकी छह साल की बच्ची को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख पुकार सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिसकर्मियों के साथ गांव में पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम का गठन किया गया है.


संबंधित खबरें

Doubt On Rape Story! नाबालिग से रेप के मामले में 7 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- पीड़िता के आचरण से उसकी कहानी पर संदेह

Rajasthan Shocker: गैंगरेप के बाद कपड़े भी फाड़ ले गए बदमाश, शरीर पर जख्मों के निशान, मदद मांगी तो लोगों ने समझा पागल

US Shocker: इंस्टाग्राम से नाबालिग को बनाया निशाना, पहले दिया ड्रग्स फिर होटल के कमरे में किया बलात्कार

Ghaziabad Shocker: रिश्ता शर्मसार! डेढ़ साल की बच्ची के साथ सगे दादा ने किया रेप, बेटे ने कराया गिरफ्तार

\