लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, सेफ्टी और प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
ह मंत्रालयन ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स के अनुसार, उद्योग इकाइयों को दोबारा शुरू करने के बाद पहले सप्ताह को ट्रायल या परीक्षण की अवधि के तौर पर देखा जाए. इस दौरान सभी प्रकार के सेफ्टी और प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ देश में जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण के खत्म होने में महज एक हफ्ते का समय बचा है. बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म होने वाला है, जिसके बाद विनिर्माण उद्योगों (Manufacturing Industries) को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. रविवार को गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स (Guidelines) के अनुसार, उद्योग इकाइयों को दोबारा शुरू करने के बाद पहले सप्ताह को ट्रायल या परीक्षण की अवधि के तौर पर देखा जाए. इस दौरान सभी प्रकार के सेफ्टी और प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही उद्योगों को फिर से शुरू करने के बाद कुछ समय तक उच्च उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश न की जाए.
दरअसल, देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से सभी विनिर्माण उद्योग और कंपनियां बंद हैं, लेकिन 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म हो रहा है, ऐसे में उद्योगों को फिर से खोलने को लेकर गृह मंत्रालय ने ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. यह भी पढ़ें: Coronavirus in Delhi: राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,542 हुई, 8 घंटे में 224 नए केस आए सामने
गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन जारी होने के बावजूद देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और देश के विभिन्न इलाकों से लगातार कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की तादात बढ़कर 62,939 हो गई है, जिनमें अब तक 2109 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल मामलों में अब भी देश में 41,472 मामले सक्रिय हैं, जबकि 19,358 मरीज इलाज के जरिए ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं.