Coronavirus New Strain Positive Cases: कोरोना वायरस महामारी के नए स्ट्रेन से कुल 73 लोग संक्रमित
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार का कुल मामलों की संख्या 73 हो गई है. पॉजिटिव रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा में आईसोलेशन में रखा गया है. पॉजिटिव लोगों के सपर्क में आए लोगों को भी आईसोलेट कर दिया गया है.
नई दिल्ली, 7 जनवरी: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए प्रकार का कुल मामलों की संख्या 73 हो गई है. पॉजिटिव रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा में आईसोलेशन में रखा गया है. इस तरह के कुल मामलों में से 8 का पता दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), 20 सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) और 11 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो (निमहंस) बेंगलुरु में चला है.
हैदराबाद में सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान में ऐसे तीन मामलों का पता चला है, जबकि एक मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स में और 30 मामला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे में पाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन सभी व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित हेल्थ केयर सुविधाओं में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है. पॉजिटिव लोगों के सपर्क में आए लोगों को भी आईसोलेट कर दिया गया है.