#metoo में फंसे केन्द्रीय मंत्री, महिला पत्रकारों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर (Photo Credit- Facebook)

नई दिल्ली: यौन शोषण के खिलाफ शुरू किया गया #metoo अभियान बॉलीवुड से होते हुए अब राजनीति तक पहुंच गया है. बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के बाद अब केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. विदेश राज्य मंत्री पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इन महिलाओं ने कहा है कि सीनियर जर्नलिस्ट रहे अकबर होटल के कमरे में उनका इंटरव्यू लेते थे और उन्हें बिस्तर और शराब ऑफर करते थे.

एक महिला ने हार्वे विन्सिटन्स ऑफ द वर्ल्ड नाम से लिखे पोस्ट में कहा है कि अकबर गंदे फोन कॉल, टेक्स्ट, और असहज करने वाले कॉम्प्लिेंट्स में माहिर हैं. आप जानते हैं कि कैसे चुटकी काटी जाए. थपथपाया जाए, जकड़ा जाए और हमला किया जाए. आपके खिलाफ बोलने की अब भी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ज्यादातर युवा महिलाएं यह कीमत अदा नहीं कर सकतीं.

एक महिला ने लिखा है कि कई युवा महिलाएं उनकी गलत हरकतों की भुक्तभोगी हैं. लेख के प्रकाशन के समय आरोपी का नाम नहीं दिया गया था. अब बताया गया कि वे एमजे अकबर हैं. यह भी पढ़ें- 'संस्कारी' एक्टर आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, CINTAA भेजेगा नोटिस

एक अन्य महिला ने ट्वीट में इस आरोप को प्रमाणित करते हुए कहा है कि वह भी उनकी गलत हरकत की शिकार हुई. उसके साथ मुंबई के एक होटल में आपत्तिजनक हरकत की गई. इसके अलावा एक और महिला ने ट्वीट में कहा, उसके साथ 1995 में ताज बंगाल होटल, कोलकाता में एमजे अकबर ने गलत हरकती की. उनकी गलत हरकत के विरोध में उसने नौकरी करने से इंकार कर दिया. इस ट्वीट के बाद कई अन्य महिला पत्रकारों ने भी आरोप का समर्थन किया.

इंटरव्यू के दौरान की आपत्तिजनक हरकतें

एक महिला पत्रकार के अनुसार अकबर ने उसे होटल के कमरे में जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इस महिला ने ट्वीट कर बताया कि एम जे अकबर ने होटल रूम में इंटरव्यू के दौरान उसके अलावा अन्य कई महिला पत्रकारों के साथ आपत्तिजनक हरकतें की हैं. महिला ने कहा कि अकबर ने उसे बिस्तर के पास बैठने को कहा और साथ ही शराब भी ऑफर की. महिला का कहना है कि वह अश्लील फोन कॉल्स, मैसेज और असहज टिप्पणी करने में माहिर हैं.