Milk Price: दूध की कीमतों में फिर आ सकता है उछाल, इन कारणों के चलते बढ़ रहे हैं दाम
Representative Image (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लग सकता है. आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है क्यों कि दूध की कीमतों (Milk Price) में जल्द ही एक बार फिर वृद्धि हो सकती है. देशभर में थोक दूध की कीमत बढ़ने के साथ अब डेयरी कंपनिया दूध के दाम एक बार फिर बढ़ा सकती हैं. इस साल नवंबर तक डेयरी कंपनियां चार बार दूध के दाम बढ़ा चुकी हैं. Cancer Prevention: कैंसर से बचना है तो 20 और 30 साल की उम्र में करें ये पांच उपाय.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में थोक दूध की कीमत लगातार बढ़ने के साथ, डेयरी कंपनियों को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में कीमतों में फिर से वृद्धि करने की आवश्यकता होगी.

रिपोर्ट में कहा गया “दूध खरीद कीमतों में निरंतर वृद्धि के कारण डेयरी कंपनियों ने भी पिछले दस महीनों में दूध की बिक्री की कीमतों में 8-10 फीसदी की वृद्धि की है. जबकि हम देखते हैं कि वैश्विक स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमतें साल-दर-साल कम होती जा रही हैं, मवेशियों के चारे की कीमतों में महंगाई दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के मुख्य कारण हैं."

क्यों बढ़ रहे हैं दूध के दाम

पशु आहार के दामों में बढ़ोतरी, असामान्य बारिश से चारे में कमी, दूध और इससे बने उत्पादों की मांग में तेज वृद्धि दूध की कीमतों में हो रहे इजाफे के मुख्य कारण है.

कंपनियों की कमाई घटने का अनुमान

रिपोर्ट के मुताबिक दूध के दाम बढ़ने के बावजूद कंपनियों की कमाई ज्यादा नहीं बढ़ी है. आईसीआईसीआई के विश्लेषकों का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी छमाही में डेयरी कंपनियों की लाभप्रदता साल-दर-साल कम होगी.