कोरोना संकट से त्रस्त हिन्दुओं को पाकिस्तानी भेदभाव से बचाया जाए : विहिप
मिलिंद परांदे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind Parande) ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर क्षोभ व्यक्त किया और उनके जीवन रक्षार्थ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग तथा भारत सरकार से अपील की है. उन्होंने कहा, "वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Covid-19) का महाप्रकोप है. सभी देशों में इसे पराजित करने हेतु युद्ध स्तर पर सामूहिक प्रयास हो रहे हैं. किंतु पाकिस्तान में ऐसी वीभत्स परिस्थितियों में भी वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ धाíमक भेदभाव हो रहा है. हिंदुओं को ना सिर्फ भोजन एवं स्वास्थ्य जैसी जीवन की प्राथमिक आवश्यकताओं से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि इसके बदले उन पर धर्म परिवर्तन के लिए अनुचित व अमानवीय दबाव भी डाला जा रहा है. मीडिया में आई अनेक रिपोर्टों से यह बात जग-जाहिर है."

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में हिन्दू आज मात्र डेढ़-दो प्रतिशत ही बचा है, तो भी, कोरोना जैसी महामारी के समय में भी उसे प्राथमिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. एक ओर भारत के प्रधानमंत्री सम्पूर्ण विश्व की चिंता कर रहे हैं तो वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री वहां के अपने अल्पसंख्यकों को भोजन एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को भी सुनिश्चति नहीं कर पा रहे हैं."