Milind Deora Resigns From Congress: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने पार्टी से रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कहा जा रहा है कि वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी में आज शामिल हो सकते हैं. शिवसेना में शामिल होने की खबरों को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) से जब मीडिया से सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं मालूम. लेकिन मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. वे पार्टी में आ सकते हैं.
वहीं उनके इस्तीफे को लेकर कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने उस दिन पार्टी छोड़ी है जब राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ हिंसाग्रस्त मणिपुर से शुरू हुई है. यह भी पढ़े: Milind Deora Resigns From Congress: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले मुंबई में कांग्रेस को बड़ा झटका, मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ी
देवड़ा का शिवसेना में स्वागत- सीएम शिंदे
Maharashtra CM Eknath Shinde says, "I have no knowledge of Milind Deora joining Shiv Sena. He is welcome if he wants to join the party." pic.twitter.com/Td7duQReQ6
— ANI (@ANI) January 14, 2024
जानें नाना पटोले ने क्या कहा-
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की साजिश बताया और ‘‘दो बार का हारा उम्मीदवार’’ बताकर देवरा पर तंज कसा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.
अशोक चह्वाण ने देवड़ा के बारे में क्या कहा-
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य अशोक चह्वाण ने कहा कि देवरा दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन महा विकास आघाडी गठबंधन की इस पर सहमति बनी कि मौजूदा सांसद को ही टिकट देना चाहिए. चह्वाण ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘उन्हें कोई और मौका मिल सकता था. लेकिन पार्टी छोड़ना उनका फैसला है.’’
इस्तीफे के बाद क्या बोले मिलिंद देवड़ा-
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ाके बेटे मिलिंद ने कहा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं.
(इनपुट एजेंसी के साथ)