मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की दी चेतावनी, न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज
बारिश (Photo Credit- Pixabay)

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में बुधवार की सुबह सुकून देने वाली रही. आसमान पर बादलों का डेरा होने के साथ ही हवा चल रही है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे.

इस दौरान कहीं बारिश हुई तो कहीं धूप भी निकली. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब का क्षेत्र आगे बढ़ने से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. आगामी 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर बरकार, शिमला में नेशनल हाईवे-5 बंद- मणिमहेश यात्रा भी रोकी गई

राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 21.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, इंदौर का 24 डिग्री, ग्वालियर का 33.5 डिग्री और जबलपुर का 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.