गुजरात: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह के लिए जामनगर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
प्री-वेडिंग समारोह तीन दिन का है-
1 मार्च को शाम 5.30 बजे कंजर्वेटरी में शानदार कॉकटेल का आयोजन किया गया है। इसको खास नाम दिया गया है, 'एवरलैंड में एक शाम'. यहां म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्ट और कई सरप्राइज का आयोजन रखा गया है.
2 मार्च को 11.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक एक दूसरा कार्यक्रम आयोजित है. इसका नाम 'जंगल की सैर (अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड)' रखा गया है. 2 मार्च की शाम को ही मेले का आयोजन भी है, जहां नाच-गाना भी आयोजित किया जाएगा.
3 मार्च को दिन में 11 बजे से 2 बजे तक लंच का आयोजन है. ये हरियासी के बीच रखा गया है, जहां गेस्ट वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसका आयोजन गजवन में किया गया है.
Gujarat | Facebook CEO Mark Zuckerberg arrives in Jamnagar for the three-day pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. pic.twitter.com/HJYM4CRPVv
— ANI (@ANI) February 29, 2024
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं. राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं. अनंत और राधिका बचपन के दोस्त रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित एक पारंपरिक रोका समारोह में सगाई की थी. उनका गोल धना समारोह 19 जनवरी, 2023 को हुआ.