Mera Pehla Vote Desh Ke Liye Campaign: पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी शेयर किया वीडियो, युवाओं से मतदान को लेकर की ये अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की. पीएम मोदी के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुरोग ठाकुर ने भी देश के युवाओं से मतदान को लेकर एक वीडियो शेयर कर अपील की है.
Mera Pehla Vote Desh Ke Liye Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले हफ्ते अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की. मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि जितनी अधिक संख्या में युवाओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी होगी, देश के लिए परिणाम उतने ही लाभकारी होंगे. पीएम मोदी की अपील के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर कर देश के युवाओं से मतदान को लेकर अपील की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, "हमारे पीएम मोदी ने अपने हालिया मन की बात संबोधन में एक आह्वान किया था और जैसा कि राष्ट्र लोकतंत्र के अपने सबसे बड़े त्योहार के लिए तैयार है. वहीं आगे हैश टैग के साथ अनुराग ठाकुर ने लिखा, मैं आप सभी से मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान में शामिल होने और युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह करता हूं." अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें. यह भी पढ़े: नए मतदाताओं से पीएम मोदी ने कहा, आपका एक वोट स्थिर सरकार बनाकर दुनिया में भारत की साख बढ़ाएगा
देखें वीडियो:
दरअसल देश में इस साल लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. आगामी चुनाव को लेकर पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में युवाओं से कहा कि भारत को ऊर्जा और उत्साह से भरे अपने युवाओं पर गर्व है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष का होने पर इन युवाओं को 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का अवसर मिल रहा है। इसका अर्थ है कि 18वीं लोकसभा युवा आकांक्षाओं का प्रतीक बनेगी.
मोदी ने कहा कि युवाओं को केवल राजनीतिक गतिविधियों का ही हिस्सा नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें इस दौरान विचार-विमर्श और चर्चाओं के प्रति भी जागरूक होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने खेल, साहित्य, फिल्म उद्योग और सोशल मीडिया सहित देश के प्रभावशाली लोगों से इस अभियान में शामिल होने और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को प्रेरित करना का आग्रह किया.