Chhatrapati Sambhajinagar: मतिमंद स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे के साथ बेहरमी! हाथ बांधकर कर्मचारी ने पीटा, छत्रपति संभाजीनगर का VIDEO आया सामने
School employee assaults student(Credit-@AkashMasne5995)

Chhatrapati Sambhajinagar News: पिछले दिनों कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के एक हॉस्टल से जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने बेरहमी से मारपीट की थी. अब छत्रपति संभाजीनगर जिले (Chhatrapati Sambhajinagar) के एक मतिमंद स्कूल (Mental Retarded School) में छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर एक छात्र के हाथ बांधकर उसके साथ मारपीट की गई है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी रोष है. ये घटना छत्रपती संभाजीनगर जिले के मांडकी गांव की बताई जा रही है.

यहां स्थित चैतन्य कानिफनाथ निवासी मतिमंद विद्यालय में केअरटेकर और चपरासी पद पर कार्यरत दो कर्मचारियों ने मतिमंद विद्यार्थियों के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं.इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है. इस मारपीट का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @AkashMasne5995 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kolhapur: छोटे बच्चों के साथ सीनियर छात्रों ने की जमकर मारपीट, बेल्ट, बैट और लात घूसों से बेरहमी से पीटा, कोल्हापुर के हॉस्टल से आया VIDEO सामने

मतिमंद छात्र के साथ मारपीट

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज (CCTV) में स्पष्ट दिखाई देता है कि दोनों कर्मचारी छात्र को पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने संस्था प्रबंधन और प्रशासन की लापरवाही पर तीखा सवाल उठाया है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस मामले में दो नाम सामने आए हैं. दीपक इंगले और प्रदीप देहाडे.बताया जा रहा है की दीपक इंगले बीते दस सालों से विद्यालय में चपरासी के रूप में कार्यरत था. वह वीडियो में एक छात्र को मारते हुए दिखाई दिया. पुलिस (Police) ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, वह संस्था संचालक का रिश्तेदार भी है.वहीं प्रदीप देहाडे, जो इसी संस्था में केअरटेकर के पद पर कार्यरत था, उसे भी छात्रों को लात-घूंसों से मारने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और उस पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना के बाद चिकलठाणा पुलिस स्टेशन (Police Station) में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस निरीक्षक रविकिरण दरवड़े ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही, स्कूल  प्रबंधन और अन्य स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है.