नगालैंड, मेघालय के मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ, नेफ्यू रियो और कोनराड संगमा फिर संभालेंगे जिम्मेदारी; PM मोदी बनेंगे मेहमान
नेफ्यू रियो और कॉनराड संगमा | Photo: Fb-ANI

कोहिमा/शिलांग: नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफियू रियो (Neiphiu Rio) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा (Conrad Sangma) आज क्रमशः नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. दोनों मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की संभावना है. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में अच्छे प्रदर्शन से BJP गदगद, पीएम मोदी ने मतदाताओं का किया धन्यवाद.

पीएम मोदी आज मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 59 में से 26 सीट पर अपनी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रमुख संगमा मंगलवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

नगालैंड के नेफ्यू रियो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. रियो ने सोमवार शाम को ही सरकार बनाने का दावा पेश किया. एनडीपीपी और बीजेपी नेताओं द्वारा सरकार गठन और उन्हें समर्थन देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र सौंपे जाने के बाद उन्होंने सोमवार शाम करीब छह बजे राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात की.

बीजेपी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी दोपहर करीब डेढ़ बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. नगालैंड में ऐसा पहली बार होगा जब राज्य मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी-बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण यहां ‘कैपिटल कल्चरल हॉल’ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा. इससे पहले 2018 में जब रियो मुख्यमंत्री बने थे तब स्थानीय मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ था.

बीजेपी से संबद्ध गठबंधन मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में सत्ता में लौटे हैं. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम दो मार्च को घोषित किये गये थे.