Meghalaya: हिंसा के बाद वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में कर्फ्यू; कोनराड संगमा आज पेश सकते हैं सरकार बनाने के दावा
Meghalaya CM Conrad Sangma (Photo Credits FB)

मेघालय में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के जोरदार प्रदर्शन के तमाम दावों के बावजूद NDA की सरकार बनने की संभावना एक बार फिर दिख रही है. एग्जिट पोल सही साबित हुए इस राज्य में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा. राज्य में NPP को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाली NPP इस बार अकेले चुनाव में उतरी थी. बावजूद इसके NPP बहुमत के आंकड़े से दूर है. NPP के अध्यक्ष और राज्य के CM कोनराड संगमा (Conrad Sangma) नतीजों से पहले असम के CM हिमंत से मिले थे. वहीं, गुरुवार को उन्होंने अमित शाह से बात की. चुनाव परिणाम के बाद त्रिपुरा, नागालैंड में BJP की सरकार बनाने की कवायद तेज, मेघालय में NPP का करेगी समर्थन.

अब कयास लगाए जा रहे हैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेघालय विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कॉनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और राज्य में नई सरकार बनाने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा.

हिंसा के बाद कर्फ्यू

मेघालय में गुरुवार (2 मार्च) को चुनावी रिजल्ट के बाद उसके पश्चिमी जयंतिया जिले के सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है. डीएम ने आदेश जारी कर जिले में कर्फ्यू लगा देने का आदेश जारी किया है. पश्चिमी जयंतिया हिल्स के जिलाधिकारी ने मतदान के बाद हिंसा की खबरों को ध्यान में रखते हुए अपने लिखित आदेश में कर्फ्यू लगाने की बात रही है.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख संगमा शुक्रवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा, “उनके साथ एनपीपी और अन्य सहयोगी दलों के विधायक भी जाएंगे. वे अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

एनपीपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसने 59 में से 26 सीट पर जीत दर्ज की है. वह बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से कुछ सीट से चूक गई है.