मोदी सरकार आर्थिक पैकेज में 'स्वदेशी' पर देगी जोर, इन लोगों को मिल सकती हैं बड़ी सौगात, टैक्स में भारी छूट की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ (Stimulus Package) का ऐलान किया. कोरोना संकट के बीच मिला यह आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी (GDP) के 10 फीसदी के बराबर है.

पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के ‘विशेष आर्थिक पैकेज’ (Stimulus Package) का ऐलान किया. कोरोना संकट के बीच मिला यह आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी (GDP) के 10 फीसदी के बराबर है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज शाम 4 बजे आर्थिक पैकेज का ब्लू प्रिंट पेश करने वाली है. माना जा रहा है आर्थिक पैकेज का अधिकतर हिस्सा ‘मेक इन इंडिया’ विजन के तहत आवंटित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल रात इस बात के संकेत दिए थे.

एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर आए संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की. केंद्र सरकार देश के सभी सेक्‍टरों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के लघु उद्योग में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार टैक्स प्रोत्साहन (Tax Incentives) की पेशकश कर सकती है. साथ ही देश में विदेशी वस्तुओं के आयात को रोकने के लिए टैरिफ का भी सहारा ले सकती है. जबकि स्थानीय उत्पादित वस्तुओं को वरीयता के साथ खरीदा जाएगा. भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का 12वां देश बना

प्रधानमंत्री  मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा था 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के आगे बढ़ना है और देश आत्मनिर्भर बनाना है. इस संकट को एक अवसर में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लक्ष्‍य को प्राप्त करने की दिशा में काफी सहायक साबित होगा.

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा था कि यह पैकेज भूमि, श्रम, तरलता और कानूनों पर भी फोकस करेगा। यह कुटीर उद्योग, एमएसएमई, मजदूरों, मध्यम वर्ग, उद्योगों सहित विभिन्न वर्गों की जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह पैकेज संगठित और असंगठित दोनों ही क्षेत्रों के गरीबों, मजदूरों, प्रवासियों इत्‍यादि को सशक्त बनाने पर भी फोकस करेगा. PM मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए इमरान खान, पाकिस्तान का भी जमकर उड़ रहा मजाक

उन्होंने कहा कि संकट ने हमें लोकल (स्‍थानीय या स्‍वदेशी) विनिर्माण,  लोकल बाजार और लोकल आपूर्ति श्रृंखलाओं के विशेष महत्व को सिखा दिया है. संकट के दौरान हमारी सभी जरूरतें ‘स्थानीय स्तर पर’ यानी देश में ही  पूरी हुईं. उन्होंने कहा कि अब लोकल उत्पादों का गर्व से प्रचार करने और इन लोकल उत्पादों को वैश्विक बनाने में मदद करने का समय आ गया है. कांग्रेस का कटाक्ष- उम्मीद है कि आर्थिक पैकेज बीजेपी की पहली घोषणाओं जैसा नहीं होगा

वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण के बाद केंद्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक पैकेज के जरिए एमएसएमई, ग्रामीण और कुटीर उद्योग क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. बता दें कि देश के 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिला है और जीडीपी में करीब 29 प्रतिशत का योगदान है.

Share Now

\