McDonald's ने अपने मैन्यू से हटाए मैक्आलू, ग्रिल्ड चिकन रैप और माजा बेवरेजेज जैसे महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट्स
मैकडानल्ड्स (Photo Credits: Pixabay)

देश और विदेश में अपने फास्ट फूड के लिए मशहुर मैकडानल्ड्स (McDonald's) ने राजधानी दिल्ली समेत उससे सटे इलाकों में अपने दोबारा खोले गए तेरह स्टोरों में से कई उत्पादों को हटा दिया है. जिसमें मैक्आलू और ग्रिल्ड चिकन रैप जैसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ शामिल हैं.

मैकडानल्ड्स (McDonald's) ने अपने भागीदार विक्रम बक्शी के साथ कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लि. (सीपीआरएल) के अधिग्रहण का करार करने के बाद मैकडानल्ड्स ने इन स्टोरों को दोबारा शुरू किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने मेन्यू से माजा बेवरेजेज को भी हटा दिया है.

यह भी पढ़ें- हल्‍दीराम के खाने में निकली मरी हुई छिपकली, एफडीए ने बंद किया रेस्टोरेंट

मैकडॉनल्ड्स के एशिया के लिए निदेशक बैरी सम ने कहा, 'विभिन्न क्षेत्रों में मैकडानल्ड्स इंडिया के अनुभव को बेहतर करने के लिए हमने स्थायी रूप से कुछ कम लोकप्रिय उत्पाद हटा दिए हैं. इनमें मैकआलू रैप, चिकन मैकग्रिल, एग रैप, ग्रिल्ड चिकन रैप और माजा बेवरेजेज.' इसके अलावा सम ने कहा कि मेन्यु बोर्ड, ट्रे मैट्स और पैकेजिंग को नया डिजाइन दिया गया है.