Mathura Food Poisoning: मथुरा में कूटू के आटे से बने पकोड़े खाने वाले 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मामला मथुरा के फरह इलाके का है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कूटू के आटे के पकोड़े बनाए गए थे. पकोड़े खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

मथुरा, 27 अगस्त :मामला मथुरा के फरह इलाके का है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कूटू के आटे के पकोड़े बनाए गए थे. पकोड़े खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. आनन-फानन में बीमार लोगों को फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मरीजों में कुछ की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद छह लोगों को आगरा के एसएन अस्पताल रेफर किया गया. इसके अलावा 15 लोगों को मथुरा के जिला अस्पताल और 11 लोगों को वृंदावन के एक अस्पताल रेफर किया गया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स जसवंत यादव ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण महिलाएं, बच्चे समेत करीब 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. इन लोगों ने कूटू के आटे के पकोड़े खाए थे, जिसके कारण इनकी तबीयत बिगड़ी. यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मामले में अब ED की एंट्री, ईसीआईआर करेगी दाखिल

बता दें कि जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है. उनमें गांव परखम, बरोदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरट के लोग शामिल हैं. फिलहाल सभी लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन, इस घटना के कारण फूड विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Share Now

\