लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जनपद में शनिवार को एक गांव में पांच साल का बच्चा खेत में खुले पड़े बोरवेल (Borewell) में गिर गया. जिसकी सूचना परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौके वारदाता पर तुरंत पहुंचे. बच्चे को सही सलामत बोरबेल से निकाला जा सके घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने इसकी सूचना एनडीआरएफ (NDRF) को दी.
इस घटना को लेकर मथुरा जिले के छाता तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आरडी राम (RD Ram) ने बताया कि उन्हें “सूचना मिली थी कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगरयाला में एक पांच वर्षीय बच्चा खेतों में खेलते समय वहां खुले पड़े एक बोरवेल में गिर गया. जिस बोरबेल में गिरा है वह करीब 100 फीट गहरा है.” लेकिन बच्चे को बोरबेल से सही सलामत निकाला जा सके एनडीआरएफ की घटना स्थल पहुंचे चुकी है और बच्चे को निकालने को लेकर एनडीआरएफ की टीम की तरफ से प्रयास किये जा रहें हैं .” यह भी पढ़े: पुणे: बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, राहत बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
Mathura: Operation continues to rescue a 5-year-old boy, who is trapped in a borewell at about 100-foot deep at a village in Shergarh. Police & NDRF team present at the spot. pic.twitter.com/5xL5V1NJbN
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2019
वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव के लोग मदद को लेकर आगे आये है. सभी लोग घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और एनडीआरएफ की हर संभव मदद कर रहे है. वहीं, इस घटना के बाद बच्चे के पूरे परिवार के लोग सदमे में है. खबरों की माने तो घटना के बाद से ही मां का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. वह अपने बेटे के लिए लगातार सलामती की दुआ कर रही है.(इनपुट भाषा)