Indore Clash: इंदौर में भारी बवाल! टीम इंडिया की जीत पर जश्न के दौरान पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और दागे आंसू गैस के गोले (Watch Video)
Photo- @SachinGuptaUP/X

Indore Clash: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमहौ (Mhow) कस्बे में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान अचानक विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं. पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्रिकेट प्रेमियों का एक समूह भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाते हुए रैली निकाल रहा था. तभी यह रैली जब जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर उन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

इस हमले के बाद भगदड़ मच गई और जश्न मना रहे युवाओं को अपनी बाइक वहीं छोड़कर भागना पड़ा. स्थिति बिगड़ने के बाद कुछ अराजक तत्वों ने छोड़ी गई मोटरसाइकिलों में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया.

ये भी पढें: VIDEO: ना अच्छा स्टूडेंट बन पाया और नाही अच्छा बेटा .. सुसाइड नोट लिखकर कॉलेज की बिल्डिंग से कूदा छात्र, इंदौर की घटना से सदमे में परिजन

क्रिकेट विजय जश्न के दौरान पथराव, माहौल तनावपूर्ण

पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक (इंदौर ग्रामीण) हितिका वासल ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाए.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) निमीश अग्रवाल ने बताया, "जश्न के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे पथराव और हिंसा में बदल गया. घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई है, और अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद एमहौ के कई हिस्सों में अफरा-तफरी मच गई. लोग डर के कारण अपने घरों में दुबक गए, जबकि बाजारों में भी सन्नाटा छा गया. पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के पीछे असली वजह क्या थी, इसकी जांच जारी है.