Jammu-Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी के बीच काबू पाने की कोशिश जारी, देखें VIDEO
Jammu- Kashmir Fire

Jammu- Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग स्थित मुख्य बाजार में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह आग बाजार के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी है, जिससे भारी नुकसान होने का अनुमान है. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

राहत वाली बात है कि आग के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में व्यापारी अपने सामान को बचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हालांकि, इस आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़े: Fire in Biscuit Company: भिंड की बिस्कुट कंपनी में लगी भीषण आग, एक मजदुर की दम घुटने से मौत, 10 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने किया आग पर काबू (Watch Video)

सोनमर्ग के मुख्य बाजार में लगी भीषण आग

फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जायेगा. लेकिन आ भीषण होने की वजह से दमकल की टीम को काबू पाने में काफी दिक्कत आ रही है.