Ghaziabad Fire Video: गाज़ियाबाद के मोदीनगर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में देररात एक फैक्ट्री में आग लग गई.आग लगने की सूचना दमकल की टीम को लगने के बाद मौके पर दमकल की टीम मौजूद हैं. ताजा जानकारी के अनुसार आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया
Ghaziabad Fire Video: गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके में देररात एक फैक्ट्री में आग लग गई.आग लगने की सूचना दमकल की टीम को लगने के बाद मौके पर दमकल की टीम मौजूद हैं. ताजा जानकारी के अनुसार आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपते ऊपर तक उठ रही है.
वहीं गुरुवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में एक इंडस्ट्रियल एरिया की तिमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत वाली बात है कि घटना में कोई हताहत नही हुआ. यह भी पढ़े: Amritsar Textile Factory Fire Video: पंजाब के अमृतसर में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में लगी आग:
फायर विभाग के मुताबिक आग शाम करीब 6.37 बजे लोनी फायर स्टेशन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद पर कोतवाली फायर स्टेशन कन्ट्रोल रूम द्वारा ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर ए-7 में एक हजार वर्ग मीटर के प्लॉट नंबर ए-13 पर निर्मित तिमंजिला भवन में आग लगने की सूचना मिली
दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग तिमंजिला भवन के द्वितीय और प्रथम तलों पर लगी हुई है जो कि दोनों तलों के सम्पूर्ण कवर्ड एरिया में फैल चुकी है.
तत्काल दोनों फायर टेंडर ने अगल-बगल की दोनों फैक्ट्रियों की छतों पर से आग बुझाना शुरू किया, जिसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय.