उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने भयानक तबाही मचा दी. इस आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने के बाद हुए विशाल भूस्खलन ने गंगोत्री धाम की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. धराली गांव वही क्षेत्र है जहां गंगा जी की शीतकालीन सीट मुखबा स्थित है. गंगोत्री धाम, जो कि चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, अब पूरी तरह से संपर्क से कट चुका है.
घटनास्थल पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि पहाड़ियों से बर्फीले और मलबे से भरे पानी की धारा ने दर्जनों घरों और पेड़ों को बहा दिया. खासतौर पर हरसिल क्षेत्र में खीरगड नाले के उफान ने तबाही को और ज्यादा भयानक बना दिया.
वीडियो में दिखा तबाही का सैलाब
#Uttarakhand cloudburst: Flash floods hit #Uttarkashi; several villagers washed away
Know more 🔗https://t.co/BjBg7zAn3Y pic.twitter.com/KAVTdH5yCU
— The Times Of India (@timesofindia) August 5, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी कई एजेंसियां
उत्तरकाशी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य एजेंसियों ने संयुक्त राहत कार्य शुरू कर दिया है. घटनास्थल पर एक 16-सदस्यीय इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) टीम भी तैनात की गई है. लगातार बारिश और सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है.
मुख्यमंत्री धामी की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को "बेहद पीड़ादायक" बताया और कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "धाराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से भारी तबाही की खबर अत्यंत दुःखद है. सभी टीमें युद्ध स्तर पर राहत कार्य में जुटी हैं. मैं सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं."
गृह मंत्री अमित शाह ने की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
देहरादून और हिमाचल में भी बारिश का कहर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार रातभर हुई बारिश के बाद सोमवार को सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए. हरिद्वार में गंगा और कई अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
हिमाचल में भी भारी तबाही
पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी मूसलधार बारिश ने कहर ढाया है. मंडी जिले में एक वाहन खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. शिमला के पास पंथाघाटी में भारी भूस्खलन ने bypass रोड और कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.













QuickLY