Looteri Dulhan: एक दो नहीं 12 शादियां, पहले रचाती थी शादी, फिर लूटकर हो जाती थी फारर, पुलिस महिला सहित गैग के लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 21 वर्षीय गुलशाना रियाज खान को गिरफ्तार किया है, जिसने 12 शादियां रचकर दूल्हों और उनके परिवारों को लूटा हैं. 'डाकू दुल्हन' के नाम से कुख्यात गुलशाना हर राज्य में अलग नाम अपनाती थी.

Representational Image | Pixabay

Looteri Dulhan: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 21 वर्षीय गुलशान रियाज खान को गिरफ्तार किया है, जिसने 12 शादियां रचकर दूल्हों और उनके परिवारों को लूटा हैं.  'डाकू दुल्हन' के नाम से कुख्यात गुलशाना हर राज्य में अलग नाम अपनाती थी. गुजरात में काजल, हरियाणा में सीमा, बिहार में नेहा और उत्तर प्रदेश में स्वीटी. उसकी हर शादी एक स्क्रिप्ट का हिस्सा थी.जल्दबाजी में रिश्ता, शानदार शादी और नकली 'अपहरण' के बहाने कीमती सामान व नकदी लेकर फरार होना जाना.

गुलशान का कई राज्यों में चल रहा अता यह रैकेट

 यूपी पुलिस के मुताबिक, गुलशाना का गिरोह कई राज्यों में शादी के नाम पर ठगी का रैकेट चला रहा था. यह गिरोह मैट्रिमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया के जरिए उन परिवारों को निशाना बनाता था, जो अपने बेटों के लिए रिश्ता ढूंढने में परेशानी झेल रहे थे. पुलिस के अनुसार गुलशाना फर्जी नामों से विश्वास जीतकर 'सेटलमेंट राशि' वसूलती और शादी की रस्में पूरी होने पर गिरोह के सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल पर नाटकीय अपहरण में गायब हो जाती. Looteri Dulhan! : UP में लुटेरी दुल्हनों ने दो सगे भाइयों के साथ रचाई शादी, नशीली खीर खिलाकर किया बेहोश.. लाखों का माल लेकर फरार

कानून शादी रियाज खान  से

 लुटेरी दुल्हन के बारे में  पुलिस ने बताया कि गुलशाना की कानूनी शादी जौनपुर के दर्जी रियाज खान से हुई, जो ठगी में शामिल था और उसे 5% हिस्सा मिलता था. गुरुवार को अंबेडकर नगर के बसखारी क्षेत्र में कसदहा गांव के पास गुलशाना सहित गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरोह में पांच महिलाएं और चार पुरुष थे.

गिरोह का पर्दाफाश ऐसे हुआ

गिरोह का पर्दाफाश हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू को 80,000 रुपये का चूना लगाने के बाद हुआ. दुल्हन के गायब होने पर सोनू ने हेल्पलाइन 112 पर शिकायत की. पुलिस ने नाकाबंदी कर एक सदस्य को पकड़ा, जिसके बाद बाकी गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार आरोपियों में मोहनलाल (34, जींद), रतन कुमार सरोज (32), रंजन उर्फ आशु गौतम (22), मंजू माली (29, जौनपुर), राहुल राज (30), सन्नो उर्फ सुनीता (36), पूनम (33) और रुख्सर (21, अंबेडकर नगर) शामिल हैं. पुलिस ने 72,000 रुपये, मोटरसाइकिल, 11 मोबाइल, मंगलसूत्र और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किए.

Share Now

\