महाराष्ट्र: मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में पास

मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की सिफारिशों पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सदन में रखा था. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर को मराठा आरक्षण लागू करने का संकेत दिया था.

महाराष्ट्र: मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में 16 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा में पास
मराठा समाज खुश (फाइल फोटो )

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी(BJP) की सरकार ने मराठाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र विधानसभा(  Maharashtra legislative assembly) में बहुप्रतीक्षित विधेयक गुरुवार को पेश पेश किया गया. जिसमें नौकरी और शिक्षा में 16 फीसदी (jobs and education) आरक्षण देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया. मराठा समुदाय को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (एसबीसीसी) की सिफारिशों पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सदन में रखा था. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 1 दिसंबर को मराठा आरक्षण लागू करने का संकेत दिया था.

रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए मसौदा विधेयक में कहा गया है कि सरकार को ऐसा लगता है कि मराठा समुदाय (Maratha Reservation) को 16 फीसदी आरक्षण देना उचित है. हालांकि, यह विधेयक सदन में पेश नहीं किया गया है. विधेयक का मसौदा और एटीआर की प्रतियों को वितरित किया गया. इससे पहले बुधवार को ही मराठा आरक्षण को लेकर विधानसभा स्‍पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में सीएम देवेंद्र फडणवीस, कैबिनेट की उप समिति सहित विपक्ष के सभी नेता मौजूद रहे. सदन में मराठा समाज के लिए रिपोर्ट और बिल ड्राफ्ट पर चर्चा भी हुई.

यह भी पढ़ें:- राखी सावंत के होने वाले पति दीपक कलाल ने कहा, 'राखी तुम आगे और पीछे से एक दम पवित्र हो, मुझे तुम पर गर्व है'

मराठा आरक्षण (reservation Maratha ) विधेयक गुरुवार दोपहर 1.30 बजे विधानसभा में पेश किया गया. कार्यक्रम के मुताबिक 19 नवंबर को मुंबई में शुरू हुआ शीतकालीन सत्र 30 नवंबर को समाप्त होगा. बता दें कि मराठा समुदाय लंबे समय से आरक्षण की मांग करता रहा है.


संबंधित खबरें

Maharashtra: 'चाहो तो हमारे साथ आ जाओ...2029 तक विपक्ष में नहीं जाएंगे', उद्धव ठाकरे को CM फडणवीस का खुला ऑफर

Hindi Marathi Row Update: सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी सफाई

Ashadi Ekadashi 2025: आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

Maharashtra Hindi Row: विपक्ष के दबाव में झुकी महाराष्ट्र सरकार, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के फैसले रद्द; समीक्षा के लिए नई समिति का गठन

\