केरल में PFI के 152 कार्यकर्ता गिरफ्तार, बिना अनुमति लिए विरोध प्रदर्शन करने का आरोप

केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को अवैध घोषित किए जाने के बाद इस प्रतिबंधित संगठन के कई कार्यकर्ताओं को केरल के विभिन्न हिस्सों में बिना अनुमति लिये विरोध प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया है.

केरल में PFI के 152 कार्यकर्ता गिरफ्तार, बिना अनुमति लिए विरोध प्रदर्शन करने का आरोप

तिरुवनंतपुरम/इडुक्की, 29 सितंबर: केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को अवैध घोषित किए जाने के बाद इस प्रतिबंधित संगठन के कई कार्यकर्ताओं को केरल के विभिन्न हिस्सों में बिना अनुमति लिये विरोध प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया गया या उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये. PFI ने अपने सदस्यों को घृणा अपराध और टारगेट किलिंग के लिए उकसाया: महाराष्ट्र ATS

पुलिस ने बताया कि पीएफआई के दो कार्यकर्ताओं को संगठन के समर्थन में नारे लगाने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी के कल्लम्बलम इलाके से गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दोनों के अलावा वहां पांच अन्य लोग मौजूद थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि इडुक्की जिले के नेदुमकंदम इलाके में पीएफआई के सात कार्यकर्ताओं ने बुधवार को संगठन के समर्थन में और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ नारे लगाते हुए मार्च निकाला था और उनके खिलाफ आवश्यक अनुमति लिये बिना जुलूस निकालने के लिए आज मामला दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताया कि उस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पीएफआई कार्यकर्ताओं की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि 23 सितंबर को हुई हड़ताल से संबंधित हिंसा के सिलसिले में आज राज्यभर से 152 लोगों को गिरफ्तार किया गया और अब तक 352 मामले दर्ज किए गए हैं. केन्द्र सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से ‘‘संबंध’’ होने के कारण पीएफआई और उससे संबद्ध कई अन्य संगठनों पर कड़े आतंकवाद रोधी कानून के तहत 27 सितंबर को पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kerala Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से हाहाकार, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत

आंध्र प्रदेश भीषण सड़क हादसा, आम से भरा ट्रक पलटा, 9 मजदूरों की मौत, 10 घायल

Delhi Airport Advisory: राजधानी में मौसम बदला, बारिश के बीच खराब वेदर को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह

India Bangladesh Relations 2025: भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में मिठास लाने की कोशिश, मुहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को भेजे 'हरिभंगा आम'; जानें क्या होगा इसका असर