लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के लिए सोमवार को लखनऊ में एक रोड शो (Road show) का आयोजन किया गया था. आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर उत्तर प्रदेश में निकाले गए रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ उनके भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में थे. इस रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला था. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इस रोड शो के लिए जुटी भीड़ में चोरों ने अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए करीब 50 से ज्यादा मोबाइल (Mobile) उड़ा ले गए
बता दें कि प्रियंका गांधी का यह रोड शो रैली लखनऊ एयरपोर्ट से कांग्रेस के कार्यालय तक जाना था और इस दौरान काफी संख्या में भीड़ रोड शो के साथ चल रही थी और इसी भीड़ का हिस्सा कुछ चोर भी थे. भीड़ में चोरों ने मौका पाकर कई लोगों के फोन चोरी कर लिए. इस बात का पता लोगों को रोड शो का काफिला जब लखनऊ के सरोजिनीनगर थाना क्षेत्र के पास पहुंचा तब लोगों को मालूम पड़ा कि उनका फोन चोरी हो गया है. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी के रोड शो से गरमाया उत्तर प्रदेश का सियासी पारा, SP-BSP गठबंधन में कांग्रेस की होगी एंट्री
चोरों ने रोड शो के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मोबाइल तो चोरी किया ही उन लोगों ने रैली के दौरान तैनात एसीएम प्रसाशन का फोन भी नहीं छोड़ा. इतनी ही नहीं कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर का भी फोन चोरी कर लिया गया. रोड शो के दौरान चोरी मोबाइल को लेकर पुलिस साइबर सेल के सीओ (CO) अभय मिश्रा (Abhay Mishra) ने बताया कि 50 से ज्यादा फोन और पर्स, कैस चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई है. लोगों के शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है.