Sikkim Landslide: उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. भारी बारिश के कारण नागा गांव की जमीन तीस्ता नदी की ओर धंस रही है. इमारतें ढहने और सड़कें बह जाने की वजह से ग्रामीणों में डर का माहौल है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 300 से ज्यादा परिवारों को यहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा यहां फंसे हजारों पर्यटकों का भी रेस्क्यू किया गया है.
नागा गांव के स्थानीय प्रतिनिधि और पीड़ित निम शेरिंग लेप्चा का कहना है कि इस समय प्रभावित लोगों का पुनर्वास जरूरी है. इसके साथ ही सीमा सड़क की बहाली भी होनी चाहिए, क्योंकि इसे बंद हुए करीब 11 महीने हो गए हैं.
ये भी पढें: Sikkim Landslide: सिक्किम में भूस्खलन और बारिश के चलते छह लोगों की मौत, 1,500 पर्यटक फंसे
उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले से 300 ग्रामीणों का हुआ रेस्क्यू
VIDEO | More than 300 families in Naga Village of North Sikkim's Mangan district were evacuated after a few buildings collapsed in the area. The land in the village is sinking towards Teesta River causing fear among villagers.
"Relocation of the affected people is necessary at… pic.twitter.com/dU0bB5xSIl
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
उन्होंने आगे बताया कि 2023 में ग्लेशियल झील के फटने से आई बाढ़ के बाद से यह ठप है और इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. भारत सरकार को भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह एक सीमा सड़क है. यह सिर्फ आम लोगों के लिए ही चिंता का विषय नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.