
गंगटोक, 13 जून: उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 1,500 से अधिक पर्यटक फंस गए. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संगकालांग में एक नवनिर्मित पुल ढह गया, जिसके कारण मंगन का द्जोंगू व चुंगथांग से संपर्क टूट गया. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई मकान जलमग्न व क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बिजली के खंभे बह गए.
गुरुडोंगमार झील और युनथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जाने जाने वाले मंगन जिले के जोंगू, चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग जैसे कस्बे का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है. मंगन के जिला मजिस्ट्रेट हेम कुमार छेत्री ने बताया, "पाक्षेप और अम्बीथांग गांवों में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई." गेयथांग और नामपाथांग में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. छेत्री ने बताया कि विस्थापित लोगों के लिए पाक्षेप में एक राहत शिविर स्थापित किया गया है.
भूस्खलन के कारण ब्रिंगबोंग पुलिस चौकी को निकटवर्ती स्थान पर स्थानांतरित कर �%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A5%87+%E0%A4%9B%E0%A4%B9+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4%2C+1%2C500+%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%9F%E0%A4%95+%E0%A4%AB%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%87&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">