पणजी: गोवा (Goa) के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर (Manohar Parrikar) का रविवार को निधन हो गया. पैंक्रियाटिक कैंसर से पिछले एक साल से जूझ रहे 63 वर्षीय पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पर्रीकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उनके निधन के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनके अंतिम संस्का के दौरान में पार्टी नेताओं के साथ- साथ हजारों लोगों की भीड़ देखी गई. जो हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा था.
मनोहर पर्रीकर का गोवा के पणजी में जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाने वाला है. उनका पार्थिव शरीर पहुंचा चुका है. जहां पर उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी जा रही है. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. थे. यह भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ी स्मृति ईरानी
Panaji: Visuals from the last rites ceremony of late Goa Chief Minister #ManoharParrikar. pic.twitter.com/LrdsXHmRuB
— ANI (@ANI) March 18, 2019
बता दें कि मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार (18 मार्च) को केंद्र सरकार ने एक दिन का वहीं गोवा की राज्य सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. वहीं पर्रिकर के अंतिम संस्कार से पहले सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक पणजी के बीजेपी ऑफिस में उनके पार्थिव शरीर (Manohar Parrikar's Mortal Remains) को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.