नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है. अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था. वहीं बुधवार के दिन भी अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में ही रहना पड़ेगा. बता दें कि वाजपेयी को कुछ मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. खबरों के मुतबिक बुधवार को करीब 12 बजे एम्स की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी हो सकता है.
बता दें कि एम्स ने सोमवार के दिन में तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया था. फिलहाल वाजपेयी को इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं. वहीं लगातार अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है. मंगलवार के दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच . डी . देवेगौड़ा वाजपेयी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे.
गौरतलब हो कि वाजपेयी को मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती कराया गया था. वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर देश भर में दुआएं मांगी जा रही हैं. बीजेपी समर्थकों ने पूजा हवन कर के उनकी सेहत के लिए मंगलकामना की. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में करीब 12 डॉक्टरों की टीम अटल बिहारी वाजपेयी का उपचार कर रही है.