बिहार के सीएम व जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व IAS अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. वर्मा को पार्टी में यह जिम्मेदारी दिए जाने पर जेडीयू की तरफ से एक पत्र भी जारी हुआ है. दो दिन पहले ही पूर्व IAS अधिकारी वर्मा जेडीयू में शामिल हुए थे. जेडीयू में शामिल होने के दो दिन बाद ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मनीष कुमार वर्मा को सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी मना जाता है.
तीन साल पहले वीआरएस लेने वाले वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी रहे वर्मा का पटना स्थित जदयू मुख्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बड़े धूमधाम से मंगलवार को पार्टी में शामिल हुए. जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ. यह भी पढ़े: JDU के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा- नीतीश कुमार के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा
मनीष वर्मा को बनाया गया JDU का राष्ट्रीय महासचिव
President of Janata Dal (United) Nitish Kumar appoints Manish Kumar Verma as the National General Secretary of the party pic.twitter.com/E7vKscB698
— ANI (@ANI) July 11, 2024बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं:
पटना के DM भी रह चुके हैं:
मनीष कुमार वर्मा, 2014 में पटना के डीएम के पद पर रह चुके हैं. पूर्णिया में उन्होंने डीएम के रूप में भी काम किया. बिहार में काम के दौरान उनकी नीतीश कुमार से खूब जमती थी. क्योंकि नीतीश कुमार मनीष वर्मा पर काफी भरोसा करते थे.
बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं:
मनीष कुमार वर्मा बिहार के नालंदा के रहने वाले है. उनका जन्म 1974 में नालंदा में हुआ था. बिहार में शिक्षा ग्रहण करने के बाद मनीषा वर्मा दिल्ली से आईआईटी की पढ़ाई की. आईआईटी के बाद जब उनका सेलेक्शन आईएएस में हुआ तो उन्हें ओडिशा कैडर सौंपा गया था और वहां 12 साल तक सेवा देने के बाद, उन्होंने पिता के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने गृह राज्य में प्रतिनियुक्ति की मांग की थी. जिसे स्वीकार करते हुए बिहार में उन्हें नियुक्ति मिली.