Manipur Violence: स्कूल के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, कल से ही शुरू हुई थी क्लासेस

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार को स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि यहां एक दिन पहले ही यहां स्कूल खोले गए हैं. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.

Manipur Violence | Photo: PTI

इंफाल: मणिपुर के इंफाल (Imphal) वेस्ट जिले में गुरुवार को स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि यहां एक दिन पहले ही यहां स्कूल खोले गए हैं. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में एक स्कूल के बाहर अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. राज्य में जारी हिंसा के बीच सरकार ने इंटरनेट पर बैन 5 दिन और बढ़ा दिया है. अब 10 जुलाई अपराह्न तीन बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी. मणिपुर में सेना ने कुकी उग्रवादी संगठन की गिरफ्त से मैतेई समुदाय के 5 युवकों को छुड़ाया.

यह घटना सुरक्षा बलों द्वारा कांगपोकपी जिले में मपाओ और अवांग सेकमाई क्षेत्रों के दो सशस्त्र समूहों के बीच टकराव को विफल करने के एक दिन बाद हुई. राज्य में 64 दिनों से कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा जारी है. अब तक इस हिंसा में 135 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 400 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

पिछले दो महीने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. बुधवार (05 जुलाई) को थौबल जिले में भीड़ ने इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के एक जवान के मकान में आग लगा दी क्योंकि उन्होंने दंगाइयों के हथियार लूटने की कोशिश को विफल कर दिया था. दंगाइयों ने मंगलवार (04 जुलाई) को सामाराम में हथियार लूटने की कोशिश की थी.

इससे पहले भी 700-800 लोगों की भीड़ चार किलोमीटर दूर वांगबल में आईआरबी के शिविर से हथियार लूटने का प्रयास कर चुकी है. इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में 27 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान रोनाल्डो के रूप में की गई. जो झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इंफाल के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.

Share Now

\