Manipur Viral Video Case: मणिपुर दरिंदगी मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी अभी भी जारी
मणिपुर में हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न करके दौड़ाया गया. बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हंगामा शुरू हुआ. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Manipur Viral Video Case: मणिपुर वायरल वीडियो मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मणिपुर पुलिस की छापेमारी जारी है. मणिपुर में हिंसा के बीच दो महिलाओं को नग्न करके दौड़ाया गया.
करीब दो महीने पुराने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस पर हंगामा शुरू हुआ. अब जाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. Manipur Naked Paraded: मणिपुर हैवानियत के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यौन हिंसा मामले पर पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिलाओं में से एक ने बताया है कि खुद पुलिस ने ही उन्हें भीड़ को सौंपा था. पीड़ित महिला ने बताया, "हमारे गांव पर हमला करने वाली भीड़ के साथ पुलिस भी थी. पुलिस ने ही हमें घर के पास से उठाया. हमें गांव से कुछ दूर ले गए और बीच रास्ते में भीड़ को सौंप दिया. हमें पुलिस ने ही भीड़ के हवाले किया था. भीड़ ने हमारे साथ जो किया वो किया. फिर हमें वहीं छोड़ दिया. हम किसी तरह वहां से भागे." महिला ने कहा कि वो कुछ लोगों की पहचान कर सकती है. एक आरोपी उसके भाई का दोस्त हुआ करता था.
बता दें कि मणिपुर में तीन मई को मैतेई (घाटी बहुल समुदाय) और कुकी जनजाति (पहाड़ी बहुल समुदाय) के बीच हिंसा शुरू हुई थी. दरअसल, मणिपुर में मैतेई समाज की मांग है कि उसको कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए. इसके खिलाफ कुकी समाज ने आवाज उठाई और आदिवासी एकजुटता रैली निकाली, जिसका विरोध और बात हिंसा तक पहुंच गई.