Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल में कर्फ्यू के बीच सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज 19 नवंबर तक रहेंगे बंद

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. जिससे इंफाल शहर एक बार फिर आग की तरह जलने लगा है. इंफाल में हिंसा प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सरकारी स्कूल और कॉलेज को 19 नवंबर तक बंद की घोषणा की है.

(Photo Credits File)

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद इंफाल शहर फिर आग की तरह जलने लगा है. इंफाल में हिंसा प्रदर्शन को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले में कर्फ्यू लगने के बाद प्रशासन ने इंफाल में सरकारी स्कूल और कॉलेज को 19 नवंबर तक बंद की घोषणा की है. सचिवालय उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है, " कई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर और छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा पर विचार करते हुए यह फैसला लिया गया है.

वहीं इससे पहले हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले में रविवार रात कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इस बीच बच्चों सहित छह शवों की बरामदगी के बाद जिरीबाम में शनिवार से व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सेना सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने रविवार रात इंफाल में फ्लैग मार्च किया. यह भी पढ़े: Manipur Violence: मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी! आज हाई लेवल मीटिंग करेगा MHA; गृह मंत्री शाह तलब करेंगे रिपोर्ट

कुकी-जो जनजाति के एक प्रमुख संगठन, स्वदेशी जनजातीय नेताओं के मंच (आईटीएलएफ) ने रविवार रात कहा कि जिरीबाम में शनिवार रात कम से कम पांच चर्च, एक स्कूल, एक पेट्रोल पंप और आदिवासियों के 14 घरों को प्रतिद्वंद्वी समुदाय के हमलावरों ने जला दिया.

इम्फाल पश्चिम समेत 7 जिलों में इंटरनेट बंद:

मुख्य सचिव विनीत जोशी ने सात जिलों - इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचांदपुर में शनिवार शाम से दो दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट और डाटा सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया

Share Now

\