Manipur Violence Continues: मणिपुर नहीं थम रही हिंसा, 6 लोगों के घर फूंके, गोलीबारी में 2 की मौत

मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी.

(Photo Credit : Twitter)

इंफाल, 29 जुलाई: मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी. पुलिस ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने फौगाकचाओ इखाई, हेइकोल, तेराखोंगसांगबी (बिष्णुपुर) और कांगवई (चूरचांदपुर) इलाकों में गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए. Manipur Viral Video Case: CBI करेगी मणिपुर यौन हिंसा की जांच, वीडियो शूट करने वाला शख्स गिरफ्तार

इस बीच खबर है कि मंगलवार को हेइकोल और फौगाकचाओ इखाई इलाकों में सशस्त्र हमलावरों की गोलीबारी के बाद छर्रे लगने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को मौत हो गई. हमलावरों ने बिष्णुपुर के फौगाकचाओ इखाई मनिंग लेइकाई में छह घरों को भी जला दिया. केंद्रीय बल और पुलिस हिंसाग्रस्‍त इलाकों में पहुंच गए हैं और हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया है.

मणिपुर पिछले 94 दिनों से सुलग रहा है. दरअसल यहां 3 मई से मैतेई (घाटी बहुल समुदाय) और कुकी जनजाति (पहाड़ी बहुल समुदाय) के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है. दरअसल, मैतेई समाज खुद के लिए एसटी दर्जे की मांग कर रहा है और कुकी समाज इसका विरोध कर रहा है. इस हिंसा में अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है, 400 से ज्यादा बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं. यहां पिछले दिनों दो कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड कराने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से वहां माहौल और उग्र हो गया है.

Share Now

\