Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में 60 लोगों की मौत, 231 घायल; जानें अब कैसे हैं हालात
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने कहा, '3 मई की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लगभग 60 निर्दोष लोगों की जान चली गई, 231 लोगों को चोटें आईं और लगभग 1700 घर जल गए.
इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने कहा, '3 मई की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लगभग 60 निर्दोष लोगों की जान चली गई, 231 लोगों को चोटें आईं और लगभग 1700 घर जल गए. मैं लोगों से राज्य में शांति की अपील करता हूं. फंसे हुए लोगों को उनके संबंधित स्थानों तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. मणिपुर में हिंसा के बाद इंफाल में कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील, रोजमर्रा का सामान खरीदते दिखे लोग (Watch Video)
सीएम ने कहा, अब तक 20,000 फंसे हुए लोगों को निकाला जा चुका है. करीब 10,000 लोग अब भी फंसे हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटना के दिन से लेकर आज तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने केंद्रीय बलों की कई कंपनियां भी भेजी हैं.
सीएम ने जनता से की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर चोट से घायल लोगों के लिए 2 लाख और गैर-गंभीर चोट के लिए 25 हजार रुपये तथा जिनके घर जले हैं उन्हें 2 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'हिंसा भड़काने वाले व्यक्ति व समूह का पता लगाने के लिए जल्द से जल्द एक उच्च स्तरीय जांच की जाएगी.'
बता दें कि मणिपुर में 3 मई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग को लेकर हाल ही में मेइती और कुकी जनजाति के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थीं. हिंसा के बाद राज्य में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.