मणिपुर ( Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) के कांचीपुर ( Canchipur) के स्कूल (school) के बाहर आईईडी बम (IED bomb ) मिला है. इस खबर के बाद चारोतरफ हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्कूल और आसपास के इलाकों खाली करा दिया गया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं.
#Manipur: IED bomb found outside a school in Imphal's Canchipur, security forces present at the spot pic.twitter.com/9nBJVab9ji
— ANI (@ANI) February 14, 2019
गौरतलब हो कि इस महीने में मणिपुर के नोनी जिले में एक पहाड़ पर बम विस्फोट होने पर दो किशोरी बहनों की मौत हो गई थी. दोनों लड़कियां शिफ्टिंग खेती करने के लिए अपने गांव लीसोक के निकट पहाड़ पर चढ़ीं थी. मृतकाओं की पहचान अखिउना कामेई (17) और गाईखोन्लीयू कामेई (15) के रूप में हुई थी.