मणिपुर के सीएम ने कहा, पीएम मोदी जैसे नेशनल हीरो का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता
एन. बीरेन सिंह ने यह बयान राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार पत्रकार किशोरचंद वांगखेम को कोर्ट से एक साल जेल की सजा मिलने पर दिया है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने कहा है कि मैं आलोचना बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे नेशनल हीरो (National Hero) का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. यह पूरी तरह से अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. बीरेन सिंह ने यह बयान राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार पत्रकार किशोरचंद वांगखेम (kishorechand Wangkhem) को कोर्ट से एक साल जेल की सजा मिलने पर दिया है. उन्होंने पत्रकार वांगखेम की गिरफ्तारी पर कहा कि यह सही है या नहीं, यह कोर्ट का काम है. यह एक लोकतांत्रिक देश है, हमें आलोचना करने का अधिकार है लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि इसमें कुछ प्रतिबंध भी हैं.
बीजेपी नीत केंद्र व राज्य सरकार की, सोशल मीडिया पर आलोचना करने वाले पत्रकार वांगखेम को स्थानीय अदालत ने कुछ दिनों पहले एक साल हिरासत में रखने की सजा सुनाई थी. इंफाल के 39 वर्षीय पत्रकार वांगखेम को एनएसए के तहत 26 नवंबर को हिरासत में लिया गया था. रानी झांसी की जयंती मनाने के लिए केंद्र व मणिपुर की बीजेपी नीत सरकार की आलोचना करते हुए कई वीडियो कथित तौर पर अपलोड करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था. यह भी पढ़ें- मेहुल चोकसी का भारत न आने का बहाना, कहा- 41 घंटे सफर कर के भारत नहीं आ सकता
वीडियो क्लिप में वांगखेम ने कथित तौर पर कहा था कि वह मणिपुर में झांसी की रानी की जयंती मनाए जाने से अचंभित और दुखी हैं क्योंकि उनके कार्यों का राज्य से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन केंद्र के कहने पर राज्य सरकार जयंती मना रही है. साथ ही उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को कथित तौर पर ‘केंद्र की कठपुतली’ और ‘हिंदुत्व की कठपुतली’ कहा था.