मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम रखने वाले संदिग्ध आदित्य राव ने किया सरेंडर, पूछताछ जारी
कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम रखने वाले संदिग्ध आदित्य राव ने बुधवार को बेंगलुरु पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने राव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि राव ने एयरपोर्ट पर बम क्यों रखा और उसके पास जिंदा बम कहा से आया.
मंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु एयरपोर्ट (Mangaluru Airport) पर बम रखने वाले संदिग्ध आदित्य राव (Aditya Rao) ने बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने राव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, मंगलुरु पुलिस की जांच टीम राव से पूछताछ करने के लिए बेंगलुरु रवाना हुई है. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि राव ने एयरपोर्ट पर बम क्यों रखा और उसके पास जिंदा बम कहा से आया.
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष के मुताबिक 20 जनवरी को मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला था. इस मामलें की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनायीं गई थी. यह बम एक बैग में था, जो कि एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर था. विस्फोटक पदार्थों से भरे इस बैग पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की नजर पड़ी. बाद में जांच के बाद बैग में रखे बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, दिल्ली एयरपोर्ट पर सात दिनों तक दो घंटे के लिए फ्लाइट्स का परिचालन बंद- यहां चेक करें शेड्यूल
पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को कहा था कि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि घटना और बम की धमकी वाली कॉल के बीच कुछ संबंध है या नहीं. दरअसल टर्मिनल प्रबंधक को किसी ने फोन कर बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान में विस्फोटक होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद ऐहतियातन उड़ान से सारे यात्रियों को उतारकर जांच की गई. विमान की तलाशी के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था. हालांकि जांच के बाद कॉल फर्जी पाया गया.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स (आदित्य राव) एयरपोर्ट जाने से पहले एक दुकान पर गया था. उसके पास दो बैग थे, जिसमें से एक मंगलुरु एयरपोर्ट पर रखा गया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आदित्य राव ने दूसरे बैग का क्या किया? इस घटना के बाद से राज्य के बेंगलुरु, मंगलुरु, हुब्बली और बेलगावी समेत सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)