भारतीय जनता पार्टी ने सुलानपुर से मेनका गांधी को लोकसभा का टिकट तो दिया है. लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी को इस बार पीलीभीत से टिकट ना देकर उनका टिकट काट दिया है. बेटे वरुण का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा कि पार्टी जो को करती है, वह अच्छा करती है. वरुण गांधी एक अच्छे सांसद रहे हैं. उनका भविष्य उज्जवल होगा, देश के लिए वे अच्छा काम करेंगे. दरअसल इस बार पीलीभीत से बीजेपी ने वरुण गांधी को टिकट ना देकर उनकी जगह जितिन प्रसाद को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है. हालांकि कयास लगाया जा रहा है था वरुण गांधी सपा या दूसरी अन्य पार्टी से पीलीभीत से या अमेठी से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने अपने को सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर से चुनाव प्रचार करेंगे.
Video:
वरुण गांधी बहुत अच्छे सांसद रहे। वरुण गांधी देश के लिए काम करेंगे। वरुण का भविष्य उज्ज्वल ही होगा। पार्टी जो फैसला करती है अच्छा करती है।
वरुण गांधी पर मेनका गांधी का बयान#Sultanpur @Manekagandhibjp pic.twitter.com/ZGYsCszMnf
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 8, 2024











QuickLY