मंदसौर रेप केस: बच्ची की हालत में सुधार, देशभर में लोग कर रहे हैं प्रार्थना
सात वर्षीय मासूम का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है, और उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सोमवार को उसे कुछ कदम चलाया गया
इंदौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर पूरे देश में गुस्सा है. देश के कोने-कोने से अब लोग यही मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. मासूम बच्ची के साथ इन दरिंदो ने जो किया उसने हर किसी को झकझोर के रख दिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस को आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस दौरान बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. लेकिन अब मासूम बच्ची के हालत में सुधार होना शुरू हो गया है.
बता दें कि सात वर्षीय मासूम का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है, और उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सोमवार को उसे कुछ कदम चलाया गया. अस्पताल की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि मासूम की स्थिति में सुधार हो रहा है, वह कुछ खा-पी भी रही है, साथ ही उसे आईसीयू में कुछ कदम चलाया भी गया. इतना ही नहीं उसने अपने परिजनों से इशारों में बात भी की.
वहीं चिकित्सकों का कहना है कि हालत में सुधार का यही क्रम जारी रहा तो देर शाम तक मासूम को आईसीयू से बाहर जनरल वार्ड में ले जाया जा सकता है. गौरतलब है कि मंदसौर में दो युवकों ने मासूम छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया था. दोनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मासूम के इलाज के लिए मुंबई से रविवार को बाल रोग चिकित्सक पहुंचे थे और उन्होंने मासूम की स्थिति में सुधार की बात कही थी.