VIDEO: 'तू ले जा, अरे तू ले जा'...सड़क पर घायल पड़ा था शख्स, आपस में लड़ते रहे बेंगलुरु के पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में पुलिस की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर पड़े एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की बजाय, पुलिस वाले आपस में बहस कर रहे हैं कि ये काम कौन करेगा और कैसे करेगा? किसकी गाड़ी इस्तेमाल करनी चाहिए? वीडियो वायरल होने के बाद, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने इन पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना सोमवार, 15 जुलाई की है जिसका वीडियो अब सामने आया है. बेंगलुरु के यशवंतपुर में त्रिवेणी रोड पर एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था. उसके सिर से खून बह रहा था. लेकिन तुरंत उसे अस्पताल ले जाने की बजाय, मौके पर मौजूद पुलिस वाले आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस वाले आपस में बहस कर रहे हैं कि घायल व्यक्ति को अस्पताल कैसे ले जाया जाए. इन पुलिस वालों में ट्रैफिक पुलिस वाले भी हैं. दोनों एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने में व्यस्त हैं. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस की इस लापरवाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आते ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए.

डीसीपी ऑफिस की ओर से एक बयान जारी किया गया. घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि 15 जुलाई की रात एक व्यक्ति फिसलकर गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस वाले एम्बुलेंस बुलाने की बजाय अस्पताल ले जाने के तरीके पर बहस कर रहे हैं. जिम्मेदार पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.