Cyber Froud: नागपुर में साइबर ठगी का अजोबोगरीब मामला, 'जिगोलो' बनने के लिए शख्स ने गिरवी रखे पत्नी के गहने
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक शख्स को 'जिगोलो' (पुरुष सेक्स वर्कर) बनाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये हड़प लिए.
Cyber Froud: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक शख्स को 'जिगोलो' (पुरुष सेक्स वर्कर) बनाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये हड़प लिए.
पुलिस के मुताबिक, जनवरी में साइबर अपराधियों ने युवक को अपने झांसे में लिया था. उन्होंने उसे कॉल करके 'जिगोलो' बनने का ऑफर दिया था.
आरोपियों में से एक अंकिता ने युवक को कॉल पर कहा था कि वह लवर्स वर्ल्ड नामक कंपनी में काम करती है. जहां 'जिगोलो' बनने पर मोटी कमाई होती है. युवक लड़की की मीठी-मीठी बातों के आकर जिगोलो यानी सेक्स वर्कर बनने के लिए राजी हो गया.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगों ने युवक से कुल 4 लाख 82 हजार रुपये खाते में जमा करा लिए. जिगोलो बनने के लिए शख्स ने पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिए थे. जब काम और पैसे दोनों नहीं मिला, तब उसे एहसास हुए की उसके साथ धोखा हुआ है.
पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.