नवी मुंबई: कलह के चलते बेरोजगार भाई ने भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
कामोठे में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपने सगे भाई से बदला लेने के लिए अपनी भाभी और 2 वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस घटना के बाद कामोठे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नवी मुंबई: कामोठे में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपने सगे भाई से बदला लेने के लिए अपनी भाभी और 2 वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस घटना के बाद कामोठे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार योगेश चौहान शाम को जब अपने घर एकदंत सोसायटी, सेक्टर 34 पहुंचे, तो वहां अपने 2 साल के बेटे अविनाश और 22 वर्षीय पत्नी जयश्री को खून से लथपथ पाया. योगेश अपनी पत्नी बेटे और भाई सुरेश चौहान के साथ रहता था. सुरेश बेरोजगार था, कोई काम नहीं करता था, जिसकी वजह से दोनों भाइयों में अक्सर झगड़े होते रहते थे. उनके बीच संबंध तनावपूर्ण थे. कुछ दिनों पहले योगेश ने सुरेश को घर से निकाल दिया था. जिसकी वजह से गुस्से में सुरेश ने भाई की पत्नी और उसके बेटे की हत्या कर दी.
क्राइम पीआई मधुकर भाटे ने कहा कि,' योगेश के काम पर जाने के बाद सुरेश घर आया. भाभी के अकेले होने का फायदा उठाकर सुरेश ने उसका रेप करने की कोशिश की और हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी का भतीजा मौके से भाग गया. पुलिस ने आरोपी को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर उस पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: मुंबई: शर्ट के चार बटन से सुलझी मर्डर मिस्ट्री, जानिए लव सेक्स और धोखे की पूरी कहानी
खबरों के अनुसार भाई ने आरोपी को घर से निकाल दिया था, ये बात वो बर्दाश्त नहीं कर पाया. इस घटना के बाद आरोपी के अंदर बदले की भावना आ गई, अपने भाई से बदला लेने के लिए उसने अपने मासूम भतीजे और भाभी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिए.