Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में हुई मां की मौत... सरकारी नौकरी के लिए शख्स ने रची झूठी कहानी

दरअसल एक शख्स ने अपनी मां की मौत का दावा करते हुए सरकारी नौकरी की मांग की और वह इसके लिए वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के घर तक पहुंच गया. पटना के रहने वाले 42 वर्षीय संजय कुमार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर और अपने लिए नौकरी पाने के उद्देश्य से दिल्ली आया था.

Photo-ANI

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Train Accident) का दर्द अभी कम नहीं हुआ है. इस हादसे में कई लोगों के परिवार उजड़ गए हैं. कई लोग बेसहारा हो गए. घटनास्थल का मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी. इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हुई और हजार से ज्यादा लोग घायल हुए. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सैकड़ों घरों में मातम पसरा हुआ हुआ है, लेकिन इस दुख की घड़ी में भी कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए जो रास्ता अपना रहे हैं वह आपको हैरान कर देगा. Odisha Train Accident Video: ओडिशा ट्रेन हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, एसी कोच में हो रही थी सफाई, अचानकर मची चीख पुकार. 

दरअसल एक शख्स ने अपनी मां की मौत का दावा करते हुए सरकारी नौकरी की मांग की और वह इसके लिए वह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के घर तक पहुंच गया. पटना के रहने वाले 42 वर्षीय संजय कुमार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर और अपने लिए नौकरी पाने के उद्देश्य से दिल्ली आया था. इस शख्स ने नौकरी पाने के लिए झूठ बोला कि उसकी मां की मौत ओडिशा रेल हादसे में हुई.

अधिकारियों ने बताया कि जब संजय कुमार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आवास पर पहुंचा तो उसे मंत्री से मिलने के लिए रेल भवन जाने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद वह मंत्री के कार्यालय पहुंचा. इस दौरान जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदल रहा था.

अधिकारियों ने कहा कि शख्स के पास अपनी मां की ट्रेन यात्रा के कोई सबूत नहीं थे, इसके चलते ही उस पर शक हुआ. अधिकारियों ने उसकी मां की तस्वीर लेकर हादसे से पहले के फुटेज से वेरिफिकेशन किया लेकिन उन्हें इस दौरान भी कुछ नहीं मिला.

लगातार जांच के बाद शख्स का झूठ सबके सामने आ गया. इसके बाद संजय ने कबूल किया कि उसने अपनी मां की मौत की कहानी रची है. उसने बताया कि उसकी मां की मौत 2018 में ही हो गई थी. जानकारी के मुताबिक वह बेरोजगारी के चलते परेशान हो चुका था जिसके चलते उसने यह फ्रॉड करने की योजना बनाई.

Share Now

\