बीजेपी नेता विनय कटियार को धमकी देने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार, दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था मामल

भाजपा नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को उप्र पुलिस ने बरेली जिले के नवाबगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मकसूद है.

बीजेपी नेता विनय कटियार (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भाजपा नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार (Vinay katiyar) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली जिले के नवाबगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मकसूद है. विनय कटियार के सुरक्षा प्रभारी उप्र पुलिस के इंस्पेक्टर श्योराज सिंह ने 12 दिसंबर को नई दिल्ली जिले के नार्थ एवेन्यू थाने  (North Avenue Police station) में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था, "11 दिसंबर को आधी रात के वक्त पूर्व सांसद विनय कटियार जब दिल्ली में सरकारी बंगले में थे, उसी वक्त उनके निजी मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई."

दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, "अनजान शख्स ने पूर्व सांसद के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. विनय कटियार ने जब अनजान शख्स से उसकी पहचान पूछी तो वह बोला कि 'जंतर मंतर से बोल रहा हूं। तेरे अब बहुत कम दिन बचे हैं। मार डालूंगा'."मामला चूंकि भाजपा के एक कद्दावर नेता को जान से मारने की धमकी से जुड़ा था, लिहाजा आधी रात को ही दिल्ली पुलिस के तमाम आला अफसरान घटनास्थल पर पहुंच गए. यह भी पढ़े: बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘बहुत कम दिन बचे हैं तुम्हारे

नई दिल्ली जिले के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने शनिवार को आईएएनएस से आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। डीसीपी ने आईएएनएस से कहा, "बरेली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ज्यादा जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार किए गए शख्स की तलाश शायद यूपी पुलिस को किसी अन्य मामले में भी थी."

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\